'जिंदा हूं मैं...': जिस बाप ने बेटी को हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका था, 68 दिन बाद उसकी रिहाई के लिए सामने आई

फिरोजपुर में बीते 30 सितंबर को पिता ने अपनी जिस 17 साल की बेटी प्रीत कौर के हाथ-पैर चुनरी से बांधकर नहर में धक्का दे दिया था वह 68 दिन बाद मीडिया के माध्यम से सामने आई है। उसने वीडियो में पुलिस से अपील की है कि वह जिंदा है और उसकी हत्या के मामले में जेल में बंद पिता को रिहा कर दिया जाए। एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि पीड़िता ने उनके साथ सीधा संपर्क नहीं किया है। वीडियो के माध्यम उन्हें इस बात का पता चला है। मामले की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रीत कौर के पिता ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डला दिया था। इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि लड़की की डेड बॉडी भी बरामद नहीं हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 06:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'जिंदा हूं मैं...': जिस बाप ने बेटी को हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका था, 68 दिन बाद उसकी रिहाई के लिए सामने आई #CityStates #Chandigarh-punjab #FerozepurPolice #SubahSamachar