Yamuna Nagar News: बेटियों ने कमाया नाम, गणतंत्र दिवस पर सम्मान

राजकीय स्कूलों में गणतंत्र दिवस के स्कूल स्तरीय कार्यक्रम की शिक्षा विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। इस बारे में निदेशालय ने सभी जिलों के डीईओ, डीईईओ, डीपीसी, बीईओ व स्कूल इंचार्ज को पत्र भेज सूचित कर दिया है। इसके अनुसार स्कूल स्तरीय समारोह में गांवों के नए बने सरपंच व शहर में वार्डों के पार्षद मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही गत वर्ष में संबंधित गांव-वार्ड में जन्मीं व विभिन्न क्षेत्रों में नाम बनाने वाली बेटियां सम्मानित होंगी। बता दें कि विभाग की ओर से तैयार रूपरेखा अनुसार स्कूल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को शिक्षित ग्राम पंचायतों का प्रणाम, राष्ट्र के नाम एवं निपुण हरियाणा का पैगाम दिया है। इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से जोड़कर मनाया जाना है। इसमें गांवों में सरपंच को पूरी पंचायत के साथ आमंत्रित किया जाएगा। ऐसे ही शहर के वार्ड पार्षद मुख्य अतिथि होंगे। जो राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम में सभी एसएमसी सदस्यों, विद्यार्थी व उनके अभिभावक और पंचायत, पालिका, निगम के प्रतिनिधि निपुण भारत, निपुण हरियाणा की शपथ लेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मेहनत के निवेश का संदेश भी दिया जाएगा। समारोह में सुपर-100 कार्यक्रम से प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने में सफल विद्यार्थियों के माता-पिता को भी बुलाकर पंचायत, एसएमसी, स्कूल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विभागीय निर्देशानुसार 22 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2023 तक गांव व वार्ड में जन्म लेने वाली बेटियों को कार्यक्रम का निमंत्रण जाएगा और उन्हें माताओं संग कार्यक्रम में प्रथम पंक्ति में बैठने को स्थान मिलेगा। ऐसी बेटियों की पहचान कर सूची बनाने व रिकॉर्ड रखने सहित एसमएसी प्रधान, स्कूल मुखिया, स्टॉफ उनके घर जाकर सबसे वरिष्ठ सदस्यों को निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। इन बेटियों की ध्वजारोहण करने आए मुख्य अतिथि के साथ समूह फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने सहित उसका प्रिंट स्कूल मुखिया के कक्ष में लगेगा। इसी तरह, गांवों व वार्डों की वर्ष-2021-22 में दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व इसके अलावा अन्य उच्चतर कक्षाओं जैसे एमफील या पीएचडी में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही किसी ने राज्य, राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा या स्थान लिया हो, ऐसी बेटियां भी सम्मानित होंगी। गतिविधि समय (सुबह) एसएमसी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत 9 विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत 9.05 मुख्य अतिथि ध्वज फहराएंगे 9.15 राष्ट्रीय गान 9.25 स्कूल मुखिया स्कूल रिपोर्ट पढ़ेंगे 9.30 विद्यार्थियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम 9.45मुख्य अतिथि का उद्बोधन 10.15 अन्य अतिथियों का उद्बोधन 10.25 धन्यवाद ज्ञापन 10.35 निदेशालय से स्कूल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयार की गई रूपरेखा और शेड्यूल बारे सभी खंडों के बीईओ व स्कूलों के मुखियाओं को सूचित कर दिया गया है।- विनोद कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cultural



Yamuna Nagar News: बेटियों ने कमाया नाम, गणतंत्र दिवस पर सम्मान #Cultural #SubahSamachar