बेटियों ने साहस और देशभक्ति से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया : कुलपति
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में मंगलवार को तिरंगा यात्रा 2025 का समापन समारोह एफडीसी सभागार में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश की 111 बेटियों ने सहभागिता कर गौरव बढ़ाया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की बहादुर बेटियों ने अपने साहस व देशभक्ति से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने यह संदेश दिया है कि जब युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियां, देशभक्ति के संकल्प के साथ आगे बढ़ती हैं तो राष्ट्र की एकता और अखंडता और भी मजबूत होती है।छात्र कल्याण विभाग और मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा 2025 समापन समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह मुख्य अतिथि व कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत की बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।कुलपति ने यात्रा की शुरुआत के लिए एमडीयू को चुने जाने पर मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन का धन्यवाद किया। एनसीसी अधिकारी कर्नल सुखबिंदर सिंह और सूबेदार बिजेंद्र को भी कुलपति ने सम्मानित किया। तिरंगा यात्रा के संयोजक नरेंद्र कुमार ने यात्रा का ब्योरा प्रस्तुत किया। तिरंगा यात्रा में शामिल प्रतिभागी छात्राओं शशि यादव और दिव्या ने इस यात्रा से जुड़े अनुभव साझा किए। डॉ. रवि प्रभात ने मंच संचालन किया। निदेशक युवा कल्याण डाॅ. प्रताप राठी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:13 IST
बेटियों ने साहस और देशभक्ति से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया : कुलपति #DaughtersHaveIncreasedThePrideOfTheStateAndTheCountryWithTheirCourageAndPatriotism:ViceChancellor #SubahSamachar