Karnal News: सूरज सा रोशन आंगन कर देती हैं बेटियां...
शाम-ए-गजल की महफिल में साहित्यकारों ने रचनाएं पेश कर बटोरीं तालियांमाई सिटी रिपोर्टर करनाल। मन की उड़ान साहित्यिक मंच की ओर से रविवार की रात शाम-ए-गजल का चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. ज्ञानी देवी ने बेटियों को बेचारा कहने पर कटाक्ष किया- कौन कहता है बेचारी हैं बेटियां.। तारा पसरीचा ने कहा- बेटियां खुशियों का पैगाम होती हैं, हर घर की वो पहचान होती हैं। पूनम गोयल बोलीं-एक नजर देख कर मुझे, सौ नुक्स निकाल दिए जिसने, फिर भी मैं खुश हूं मुझे गौर से देखा तो उसने। दिल्ली से पहुंचे रंगमंच के निर्देशक और अभिनेता कमल कुमार रहेजा ने मंच को शुभकामनाएं दीं। डॉ. पूनम पसरीचा ने बोलीं-सूरज सा रोशन आंगन कर देती है बेटियां। मंच संस्थापक रामेश्वर देव ने कहा, किसी को किसी की जरूरत कहां है, वो पहली सी दिल में मोहब्बत कहां है, बदल जाते हैं लोग बातों से अपनी कि सच बोलने की अब आदत कहां है। संजोत सिंह बोले-शहर में ढूंढ़ने गांव निकला, फिर क्या फर्श पर पांव फिसला। सुषमा चौपड़ा ने कहा, दिल की बात जुबां पर लाएं कैसे, राज-ए -मोहब्तत उसको बताएं कैसे। कुमारी आरती ने कहा, मां-बाप से न बढ़कर कोई, ये ही तो सब कुछ है। आशीष बेंसन ने कहा, कौन अपनी आंख को भला खुद-ब-खुद नोच सकता है, फिर वो कौन दरिंदे हैं जो बच्चे छोड़ जाते हैं। कर्मजीत सिंह ने कहा, एह तां मेरी जमीर इजाजत नहीं देती मैंनू, नहीं ता तैनू तां मैं हुने दस्सदा। राजन गांधी बोले, मेरी गुड्डू जिस घर की रानी है, उससे मिलने की इस दिल ने ठानी है। अशोक मलंग बोले, चूना लगा रहे हैं, नेता सभी यहां पर। राजपाल राजन ने कहा, हकीकत की हकीकत तो हकीकत ने बतानी है। कवयित्री डॉ. ज्ञानी देवी की अध्यक्षता में एमडीडी बाल भवन परिसर में सजी महफिल में बतौर मुख्य अतिथि बाल भवन की सह संस्थापिका सुषमा नाथ पहुंचीं। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची मिस टीन ऑफ द यूनिवर्स इंडिया तारा पसरीचा और समाजसेवी पूनम गोयल और फिल्म निर्देशक व अभिनेता कमल कुमार रहेजा मौजूद रहे। महफिल में सुरेंद्र कल्याण, गुलाब सिंह फक्कर, सत्या कोहंड, इरफान अंसारी, रमेश कुमार आदि ने रचनाएं पेश कीं। मंच संचालन रामेश्वर देव ने किया। इसमें गोपाल दास, संजीव कुमार, आफरीन, शीला रानी, देव, प्रिया, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:19 IST
Karnal News: सूरज सा रोशन आंगन कर देती हैं बेटियां... #DaughtersMakeTheCourtyardBrightLikeTheSun... #SubahSamachar