Dehradun News: महासू व चालदा महाराज को बेटियों ने चढ़ाया चांदी का छत्र
संवाद न्यूज एजेंसीसाहिया। माख्टी गांव की बेटियों ने खत शैली स्थित चालदा महाराज व ग्राम टगरी स्थित महासू देवता मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया। बेटियों ने देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपनी व अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की।माख्टी ग्राम निवासी विवाहित व अविवाहित बेटियां बैंड-बाजों के साथ अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना करके खत शैली के टगरी गांव पहुंची। जहां उन्होंने महासू देवता को चांदी का छत्र चढ़ाया। इसके पश्चात बेटियों ने दोहा स्थित चालदा महाराज के मंदिर में देव दर्शन कर देवता को चांदी का छत्र भेंट किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी बेटियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान देवताओं के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजते रहे। बेटियों ने मंदिरों में बकरा भी भेंट किया। इस अवसर पर आयोजित हुए भंडारों में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बेटियों ने जैंता, रासो व हारुल नृत्य में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। मंदिर समिति ने बेटियों को चालदा महासू मंदिर का चित्र भी भेंट किया।इस दौरान देव पुजारी अतर दत्त जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर, महावीर सिंह चौहान, अतर सिंह, चमन सिंह चौहान, बलवीर सिंह राणा, उर्मिला नेगी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:34 IST
Dehradun News: महासू व चालदा महाराज को बेटियों ने चढ़ाया चांदी का छत्र #DaughtersOfferedSilverUmbrellaToMahasuAndChaldaMaharaj #SubahSamachar
