Shahjahanpur News: वृद्ध की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बेटियां थाने में तलब
कांट। पटियारी गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग दयाराम की संदिग्ध हालात में झुलसकर मौत होने के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसी क्रम में दयाराम की दो विवाहित बेटियों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया है। गत बुधवार को पटियारी गांव के सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता दयाराम मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण घर से बिना बताए कहीं चले गए। सुबह पता चला कि उन्होंने रात में घर के बगल में आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमाॅर्टम कराया, जिसमें झुलसकर मृत्यु होने की पुष्टि हुई। इसके बावजूद पुलिस अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दयाराम के पुत्रों सुशील और रामबरन से पूछताछ हो चुकी है। अब उनकी दोनों विवाहित बेटियों को मामले में अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:11 IST
Shahjahanpur News: वृद्ध की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बेटियां थाने में तलब #DaughtersSummonedToPoliceStationForQuestioningInCaseOfOldMan'sDeath #SubahSamachar
