Una News: 12 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड हो रही दौलतपुर-भद्रकाली-भंजाल सड़क
विकास की बातसड़क अपग्रेड होने से लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ, 10 पंचायतों की जनता होगी लाभान्वितसंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। जीवन की रूपरेखा कही जाने वाली सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश की कई सड़कों को अपग्रेड करने एवं नई सड़कें बनाने के लिए बजट प्रावधान किया गया था। इसी क्रम में गगरेट विधानसभा क्षेत्र की दौलतपुर चौक–भद्रकाली और भंजाल सड़क को भी सूचीबद्ध किया गया।गगरेट में सत्ता संभालने के बाद विधायक राकेश कालिया ने इस सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से लगातार बजट उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। अब लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का नवीनीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। जहां नालियों की आवश्यकता थी वहां नालियां बनाई जा चुकी हैं और जहां स्लैब की जरूरत थी, वहां स्लैब डाल दिए गए हैं। कुछ ही दिनों में यह सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे क्षेत्र की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।यह सड़क माता भद्रकाली और माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ–साथ क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में आने-जाने वाले छात्रों एवं शिक्षकों के लिए भी वरदान साबित होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 12 करोड़ रुपये की लागत से दौलतपुर चौक–भद्रकाली–सुंकाली–शंकरनगर–भंजाल सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है। योजना के तहत सड़क पर दोबारा टारिंग की जा रही है, साथ ही सड़क को चौड़ा और मजबूती प्रदान की जा रही है।दौलतपुर चौक क्षेत्र व आसपास की लगभग 10 पंचायतों दौलतपुर चौक, डंगोह खास, भद्रकाली, अभेयपुर, फतेहपुर, सुंकाली, नकड़ोह, भंजाल, गोंदपुर बनेहड़ा, अमलेहड़ सहित कई अन्य गांव को इस सड़क से सीधा लाभ मिलेगा।ग्राम पंचायत डंगोह की प्रधान अनीता कुमारी ने इसे विधायक राकेश कालिया की कार्यकुशलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह जनता की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। भद्रकाली पंचायत के प्रधान दलविंद्र सिंह ने कहा कि यह सड़क चिंतपूर्णी के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। वहीं अभयपुर के पूर्व प्रधान शाम कुमार ने भी बताया कि यह परियोजना विधायक राकेश कालिया के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एचजी कौशल ने बताया कि कार्य तीव्र गति से चल रहा है और इसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 16:41 IST
Una News: 12 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड हो रही दौलतपुर-भद्रकाली-भंजाल सड़क #Daulatpur-Bhadrakali-BhanjalRoadIsBeingUpgradedAtACostOfRs12Crore. #SubahSamachar
