Dausa News: नालावास बांध में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, पिता के साथ गया था नहाने
राजस्थान के दौसा के नालावास बांध में गुरुवार को पानी में डूबे युवक का शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया। हादसे के बाद देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह युवक दिनेश का शव बरामद हुआ। घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार लालसोट के झापदा थाना इलाके के नालावास बांध में दिनेश मीणा (24) अपने पिता के साथ बांध पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान गहराई में जाने के कारण दिनेश की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद दिनेश मीणा का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ़ टीम ने 24 घंटे बाद ढूढकर निकाल लिया। बताया गया कि दिनेश को तैरना नहीं आता था। पैर फिसलने के बाद वो गहराई में चला गया। उसने खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारे लेकिन तैरना न जानने के कारण वो वो डूबता चला गया। इस दौरान पिता ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। ये भी पढ़ें-QR स्कैनर से क्रिप्टो तक सइबर ठगी, 6 महीने में बनाए 19 करोड़, पुलिस कांस्टेबल का भाई गिरफ्तार युवक के पिता श्रीराम मीणा ने बताया कि वह दोनों बांध में नहाने गए थे। दिनेश तैरना नहीं जानता था। मैंने बचाने के प्रयास भी किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाया।घटना की सूचना पर विधायक रामबिलास मीणा, एसडीएम विजेंद्र मीणा, झांपदा थाना पुलिस और मौके पर ग्रामीण पहुंचे थे। युवक के शव को ढ़ूढने का कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम को शाम तक युवक के शव नहीं मिलने पर रात को काम बंद कर दिया था। सुबह फिर से ढूएने का कार्य शुरू किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:39 IST
Dausa News: नालावास बांध में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, पिता के साथ गया था नहाने #CityStates #Dausa #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #DausaDrowningIncident #DineshMeenaDrowned #RajasthanDeathDueToDrowningInWater #SubahSamachar