Etah News: दौसा का दर्द- पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक
एटा। दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए। असरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि भीषण हादसे में पत्नी सीमा और बेटी बासू को खोने वाले मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बुधवार की देर रात हालत बिगड़ने पर मनोज को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहीं पर सौरभ और नैतिक भी भर्ती हैं। इसके साथ ही गांव की ममता, भावना और नितिन का दौसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पल-पल खबर ले रहे परिजनगांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:12 IST
Etah News: दौसा का दर्द- पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक #Dausa'sPain-ManojWhoLostHisWifeAndDaughterIsInCriticalCondition #SubahSamachar