Una News: नोधेमाजरा में महिला की हत्या का आरोपी दविंद्र तोते गिरफ्तार
अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा संवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। रूपनगर जिले के तहत नुरपुर बेदी के गांव नोधेमाजरा में तेजधार हथियार से हमला कर महिला की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डी गुरदीप सिंह ने थाना नूरपुर बेदी में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 21 अगस्त की रात महिला मनजिंद्र कौर रात के समय फोन पर बात करते हुए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं आई। अगली सुबह उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि दविंद्र उर्फ तोता ने ही मनजिंद्र को फोन कर बुलाया था। उससे बात करते ही मनजिंद्र घर से बाहर निकली। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने संबंध मनजिंद्र से और आगे बढ़ाना चाहता था, लेकिन मनजिंद्र के मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर मनजिंद्र की हत्या कर दी। एसपी डी गुरदीप सिंह ने कहा कि आरोपी दविंद्र शादीशुदा है, लेकिन पत्नी से चल रहे विवाद के कारण वह अकेला ही रहता है। कहा कि गिरफ्तार आरोपी दविंद्र सिंह को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 19:29 IST
Una News: नोधेमाजरा में महिला की हत्या का आरोपी दविंद्र तोते गिरफ्तार #DavinderTote #AccusedOfMurderingAWomanInNodhemaajra #Arrested #SubahSamachar