Dawood Ibrahim: दाऊद ने पाकिस्तानी पठान महिला से की दूसरी शादी, कराची के रक्षा क्षेत्र में बनाया ठिकाना

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है और उसने अपना पुराना ठिकाना बदल लिया है। उसने वहां एक पठान महिला से दूसरी शादी भी की है। यह खुलासा दाऊद के भांजे आलीशाह इब्राहिम पारकर ने किया है। दाऊद ने पठान मूल की महिला से दूसरी शादी की आतंकी फंडिंग मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दिए बयान में उसने दावा किया है कि दाऊद अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पास कराची के रक्षा क्षेत्र में रह रहा है। हसीना पारकर के बेटे अलीशाह ने यह भी खुलासा किया कि दाऊद ने पठान मूल की महिला से दूसरी शादी की है। पहली पत्नी महजबीन से तलाक नहीं हुआ है। आलीशाह ने महजबीन से पिछले साल जुलाई में दुबई में मुलाकात की थी। उसने बताया है कि महजबीन त्योहारों पर भी मेरी पत्नी को फोन करती है, मेरी पत्नी से व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात करती है। जांच एजेंसी ने इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील को चार्जशीट में वांछित अभियुक्त के रूप में दिखाया गया है। आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला से भेजता है फंड एनआईए ने पिछले साल मुंबई में एक विशेष अदालत के समक्ष दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगी छोटा शकील और 'डी कंपनी' के तीन अन्य गुर्गों रिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। एनआईए का कहना है कि दाउद भारत में 'डी-कंपनी' को हवाला चैनलों के माध्यम से भारी मात्रा में धन भेजता था। अलीशाह ने खुलासा किया कि दाऊद दिखाता है कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, लेकिन यह गलत है। दाऊद इब्राहिम कासकर की 3 बेटियां हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dawood Ibrahim: दाऊद ने पाकिस्तानी पठान महिला से की दूसरी शादी, कराची के रक्षा क्षेत्र में बनाया ठिकाना #IndiaNews #National #DawoodIbrahim #DawoodMarriedAPathanWoman #DefenseAreaOfKarachi #MumbaiBlastCase #DawoodInPakistan #SubahSamachar