शटडाउन का 36वां दिन: विमानन क्षेत्र पर नए प्रतिबंध, 40 जगहों पर उड़ान क्षमता में 10% कटौती, क्या होगा असर?
अमेरिका में जारी शटडाउन 36वें दिन में प्रवेश कर चुका है। देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिसका सीधा असर विमानन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है। इस बीच परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार (05 नवंबर) को नए उड़ान प्रतिबंधों की घोषणा की है। जिसमें 40 स्थानों पर उड़ान क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी शामिल है, जिसका असर देश भर में लगभग 4,000 उड़ानों पर पड़ेगा। नए उड़ान प्रतिबंधों का एलान अमेरिकी हवाई क्षेत्र के संभावित बंद होने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद परिवहन सचिव सीन डफी ने बुधवार को नए उड़ान प्रतिबंधों का एलान किया है। फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) में कर्मचारियों की भारी कमी के बीच सरकारी शटडाउन रिकॉर्ड 36 दिनों तक पहुंच गया है। फॉक्स बिजनेस के हवाले से डफी ने कहा, "हालांकि, इनमें से एक यह है कि हमारे 40 स्थानों पर क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी होगी।" प्रभावित हवाई अड्डों की पूरी सूची गुरुवार को जारी की जाएगी। बिना वेतन के काम कर रहे हजारों कर्मचारी दरअसल, 1 अक्तूबर से शुरू हुआ शटडाउन बुधवार (स्थानीय समय) को अपने 36वें दिन में प्रवेश कर गया, जिससे यह अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया। फॉक्स बिजनेस ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि इसने कई संघीय एजेंसियों को आंशिक रूप से बंद कर दिया है, जिससे लगभग 13,000 हवाई यातायात नियंत्रक और 50,000 परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) अधिकारी एक महीने से ज्यादा समय से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। इससे पहले सीबीएस न्यूज़ के अनुसार मंगलवार को डफी ने चेतावनी दी थी कि अगर संकट जारी रहा, तो परिवहन विभाग (डीओटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से बंद कर सकता है। उन्होंने कहा, "जब हमें लगेगा कि यह सुरक्षित नहीं है, तो हम हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर देंगे।" उन्होंने आगे कहा कि विमानन प्रणाली पहले से ही अपनी सीमा तक पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें: US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा ठप, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम छोड़ रहे; उड़ानों में हो रही देरी कुछ हवाई क्षेत्रों को करना पड़ सकता हैबंद उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कर्मचारियों की निरंतर कमी के कारण "बड़े पैमाने पर उड़ानों में देरी, बड़े पैमाने पर रद्दीकरण, और संभवतः कुछ हवाई क्षेत्रों को बंद करना पड़ सकता है क्योंकि हमारे पास इसे सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के लिए नियंत्रक नहीं हैं।" इधर, फ्लाइट अवेयर के अनुसार पिछले सप्ताहांत अमेरिका के भीतर, अमेरिका में आने वाली या अमेरिका से जाने वाली 10,000 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुईं। वहीं सोमवार को 4,700 और उड़ानें विलंबित हुईं। डफी ने बताया कि अब सभी उड़ानों में देरी का 46 प्रतिशत हिस्सा स्टाफ की कमी के कारण है, जबकि सामान्यत यह 5 प्रतिशत होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 04:27 IST
शटडाउन का 36वां दिन: विमानन क्षेत्र पर नए प्रतिबंध, 40 जगहों पर उड़ान क्षमता में 10% कटौती, क्या होगा असर? #World #UsFlightDelay #UsShutdown #AirTrafficControllers #TsaWorkers #FlightCancellations #UsAirports #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #अमेरिकीशटडाउन #SubahSamachar
