Una News: दीपावली से पहले ऊना में दिनभर जाम, शहर से निकलना हुआ मुश्किल

रविवार को भी दिन भर लगता रहा जामव्यवस्थाएं बनाने में पुलिस जवानों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कतसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। दीपावली से एक दिन पहले जिला मुख्यालय में दिनभर जाम की स्थिति रही। वाहनों की अत्यधिक संख्या के चलते सड़कों पर लंबी कतारें लगी रहीं। शनिवार की तरह रविवार को भी जाम की समस्या बनी रही। चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर ऊना शहर में रेड लाइट चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक करीब तीन-तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।वाहन चालकों को शहर से बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई झेलनी पड़ी, बावजूद इसके जाम की स्थिति बनी रही। दीपावली पर्व के चलते बाहरी राज्यों में नौकरी करने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं। पिछले दो दिन से लौटने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा, जिससे ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया।इसी के साथ दीपावली की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग ऊना बाजार पहुंचे। बाजार में कारों और दोपहिया वाहनों की लगातार आवाजाही से स्थिति और बिगड़ गई। सड़क के दोनों ओर अवैध रेहड़ी-फड़ी संचालकों ने भी जाम की समस्या को बढ़ाया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऊना-धर्मशाला नेशनल हाईवे, ऊना-हमीरपुर मार्ग और ऊना-संतोषगढ़ रोड पर भी दिनभर ट्रैफिक प्रभावित रहा। एसपी अमित यादव ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: दीपावली से पहले ऊना में दिनभर जाम, शहर से निकलना हुआ मुश्किल #Day-longTrafficJamInUnaBeforeDiwali #MakingItDifficultToLeaveTheCity #SubahSamachar