Una News: रस्म पगड़ी, प्रार्थना सभा स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण
सुग्रीवानंद महाराज की 14 मार्च को होगी रस्म पगड़ीडीसी ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलिसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। जिला उपायुक्त ऊना जतिन लाल बुधवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रह्मलीन वेदांताचार्य सुग्रीवानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, राम नाम संकीर्तन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सद्गुरु महाराज की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। सुग्रीवानंद महाराज के निमित्त हो रही कर्म क्रिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए उनके शिष्य हेमानंद के साथ संवेदनाएं जताईं। इस अवसर पर डेरा बाबा रुद्रानंद स्मृति ट्रस्ट के सचिव प्रवीण शर्मा और अन्य सदस्यों के साथ जिलाधीश ऊना जतिन लाल ने 14 मार्च को होने वाली रस्म पगड़ी, प्रार्थना सभा, भावपूर्ण श्रद्धांजलि स्थल का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:15 IST
Una News: रस्म पगड़ी, प्रार्थना सभा स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण #DCInspectedTheRitualTurbanAndPrayerMeetingPlace #SubahSamachar