DC vs RCB Playing-11: दिल्ली से उसके घर में बदला लेने उतरेगा बेंगलुरु, दोनों टीमों शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगी
आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर खेला जाना है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं और आज का मुकाबला शीर्ष स्थान पर अपना दावा मजबूत करने के लिए होगा। फिलहाल दिल्ली की टीम 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है, जबकि बेंगलुरु के भी 12 अंक हैं, लेकिन गुजरात से खराब नेट रन रेट की वजह से यह टीम तीसरे स्थान पर है। आज जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:23 IST
DC vs RCB Playing-11: दिल्ली से उसके घर में बदला लेने उतरेगा बेंगलुरु, दोनों टीमों शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगी #CricketNews #International #DcVsRcbPlaying11 #DcVsRcbDream11Prediction #DelhiCapitalsVsRoyalChallengersBengaluruPlay #IplPlaying11 #IplPlaying11Today #DcVsRcbTeamPrediction #IplTodayMatchPlaying11Prediction #Ipl #Ipl2025 #SubahSamachar