Kushinagar News: बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर डिप्टी सीएम ने की विशेष पूजा, थाई मंदिर में किया पूजना-अर्चन
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सोमवार को मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर पहुंचे। वहां उन्होंने पांचवीं शताब्दी लेटी बुद्ध प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और चीवर चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और शांति की कामना की। इसके बाद वर्मी मंदिर में भदंत ज्ञानेश्वर के चित्र पर पुष्पां अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलली दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला सोमवार दोपहर बाद करीब 12:40 बजे व्याख्या केंद्र के रास्ते मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा। वहां उन्होंने बौद्ध भिक्षु भंते महेंद्र, भंते अशोक और भंते नंदका सहित अन्य की अगुवाई में 6.1 मीटर लंबी लेटी बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:58 IST
Kushinagar News: बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर डिप्टी सीएम ने की विशेष पूजा, थाई मंदिर में किया पूजना-अर्चन #CityStates #Kushinagar #KushinagarKeshavPrashantMaurya #DcmKeshavPrasadMauryaNews #KushinagarHindiNews #KushinagarUpdateNews #SubahSamachar
