UP News: डीसीएम ने साइकिल सवार दादी-पौत्र को रौंदा, दोनों की मौत; लाशें देख बिलख उठे घरवाले
यूपी के गोंडा में शनिवार को बेकाबू डीसीएम ने साइकिल सवार दादी-पौत्र को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसा देहात कोतवाली इलाके में गोंडा-अयोध्या हाईवे पर हुआ। देहात कोतवाली इलाके के गोपियापुर निवासी हरिराम यादव की पत्नी कृष्णकुमारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनका छोटा बेटा कुलदीप (19) अपनी दादी धनपता (70) को साइकिल पर बैठाकर जमुनियाबाग बाजार जा रहा था। चिश्तीपुर के पास डीसीएम ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। गिरने पर डीसीएम चालक रौंदता चला गया इसमें कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुजुर्ग दादी धनपता ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल पर बैठी बुजुर्ग महिला दूर जा गिरीं थीं। जबकि साइकिल चला रहे युवक कुलदीप को डीसीएम चालक रौंदता चला गया है। वहीं, घटना के बाद आसपास लोगों को एकत्र होता देखकर चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। परिवार में दो की मौत से कोहराम मृतक कुलदीप के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि चाचा हरिराम दुबई में रहते हैं। उनके तीन बेटों व दो बेटियों में कुलदीप सबसे छोटा था। वहीं स्थानीय स्तर के एक निजी कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहा था। मृतक दादी स्थानीय स्तर पर प्राथमिक विद्यालय में रसोईयां का काम करती थीं। एक ही परिवार के दादी-पौत्र की मौत से कोहराम मच गया है। प्रधान शिवमूर्ति उर्फ पंडे सिंह ने बताया कि मृतक कुलदीप बहुत ही मिलनसार व व्यवहार कुशल था। उसके व उसकी दादी की मौत से परिवार समेत सगे-संबंधियों को गहरा सदमा लगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:03 IST
UP News: डीसीएम ने साइकिल सवार दादी-पौत्र को रौंदा, दोनों की मौत; लाशें देख बिलख उठे घरवाले #CityStates #Gonda #Lucknow #UttarPradesh #GondaPolice #SubahSamachar