UP: डीसीपी ने बुजुर्ग को सात दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 9 लाख की साइबर ठगी; किडनी मरीज की बिगड़ी तबीयत
सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी का डर दिखाकर बुजुर्ग योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को साइबर जालसाजों ने सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा और हुए 9 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। वीडियो कॉल पर डीसीपी आलोक सिंह नामक जालसाज ने 9 लाख रुपये जोधपुर स्थित बैंक में ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी और पैसे की मांग पर किडनी रोग से पीड़ित योगेंद्र ने यह बात परिजनों को बताई और फिर भेलूपुर थाने में साइबर ठगी समेत अन्य आरोपों में शनिवार को केस दर्ज कराया। भेलूपुर थाने के एसआई नितेश कुमार को विवेचना मिली है। बुजुर्ग की तबीयत भी बिगड़ गई है। सप्ताह में दो दिन डायलिसिस हो रहा है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता बजरडीहा निवासी 75 वर्षीय योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 4 अक्तूबर को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 19:21 IST
UP: डीसीपी ने बुजुर्ग को सात दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 9 लाख की साइबर ठगी; किडनी मरीज की बिगड़ी तबीयत #CityStates #Varanasi #DigitalArrest #CyberCrime #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
