DDA Exam Date: डीडीए में 1,732 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, 16 दिसंबर से होंगे एग्जाम; देखें शेड्यूल

DDA Exam Date 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 2025 के अपने प्रमुख भर्ती अभियान के तहत परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस भर्ती में ग्रुप ए, बी और सी के लिए कुल 1,732 रिक्तियां हैं।आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डीडीए 2025 भर्ती अभियान की स्टेज-1 कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र और शेड्यूल की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखनी होगी। 5 नवंबर तक चली आवेदन प्रक्रिया इस भर्ती अभियान में विभिन्न स्तर के पद शामिल हैं, जैसे उप निदेशक और सहायक निदेशक जैसे वरिष्ठ पद, साथ ही कनिष्ठ अभियंता (JE), पटवारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), आशुलिपिक ग्रेड D और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे तकनीकी, प्रशासनिक और सहायक स्तर के पद।आवेदन प्रक्रिया 6 अक्तूबर से शुरू हुई थी और 5 नवंबर को बंद हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DDA Exam Date: डीडीए में 1,732 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, 16 दिसंबर से होंगे एग्जाम; देखें शेड्यूल #GovernmentJobs #National #DdaExamDate2025Out #SubahSamachar