UP: कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियो...ऐसे ली गई दंपती की जान
आगरा के थाना शाहगंज के आजमपाड़ा में पायल कारोबारी विनय और उनकी पत्नी डॉली की मौत जहरीला लड्डू खाने से हुई थी। पुलिस ने विनय के घरवालों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी परिजन पुलिस की हिरासत में हैं। पूछताछ की जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 07:56 IST
UP: कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियो...ऐसे ली गई दंपती की जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #CoupleMurder #PoisonousLaddoo #Poison #DisputeWithFamily #Murder #DoubleMurder #UpCrimeNews #SubahSamachar