Rohtak: दो युवकों की हत्या कर रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर फेंके शव, एक की गर्दन कटी, दूसरे के हाथ-पैर

रोहतक के गांव सिंहपुरा के पास रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर दो युवकों के क्षत-विक्षप्त हालत में शव मिले हैं। आशंका है कि किसी ने दोनों की पहले हत्या की, इसके बाद शव ट्रैक पर डाल दिए, ताकि हत्या का हादसे का रूप दिया जा सके। रेलवे पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस के मुताबिक सुबह आठ बजे सूचना मिली कि हिसार व जींद रोड को मिलाने वाले बाईपास के पास से रोहतक-जींद रेलवे लाइन गुजरती है। राहगीरों ने देखा कि लाइन के ऊपर दो युवकों के शव पड़े है। एक युवक की गर्दन कटा हुई थी, जबकि दूसरे के हाथ व पैर कटे थे। घटनास्थल पर शवों की स्थिति देखने से लग रहा है कि किसी ने पहले युवकों की हत्या की, फिर शव ट्रैक पर डाल दिए। बाक्स 10 दिन में जींद रेलवे लाइन पर दूसरी वारदात रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर 10 दिन पहले यूपी के एक युवक की शहर के अंदर इंदिरा कालोनी पुलिस चौकी के पास चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जबकि दो युवक घायल हो गए थे। जीआरपी ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी फरार हैं। वारदात लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गई थी। वर्जन अभी घटना की सूचना मिली है। एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करवा रहे हैं। हत्या या हादसा, यह जांच के बाद पता लग सकेगा। साथ ही मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इंस्पेक्टर देवेंद्र, प्रभारी थाना जीआरपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 09:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Rohtak Haryana



Rohtak: दो युवकों की हत्या कर रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर फेंके शव, एक की गर्दन कटी, दूसरे के हाथ-पैर #Crime #Rohtak #Haryana #SubahSamachar