Hapur News: गला घोंटकर की थी हत्या, दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि
धौलाना। थाना क्षेत्र की देहरा चौकी क्षेत्र के उदयरामपुर नंगला गांव के रजवाहे में बुधवार सुबह मिले 30 वर्षीय महिला के शव की पहचान बृहस्पतिवार को भी नहीं हो सकी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से हुई। जबकि, दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।बुधवार सुबह गांव के रजवाहे में अज्ञात महिला का शव मिला था। रजवाहे में पानी न होने के कारण शव कीचड़ में सना हुआ था। मृतका की चप्पलें और कुछ फटे कपड़े रजवाहे की पटरी पर ही पड़े मिले थे। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही थी कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद रजवाहे की पटरी पर ही गला घोटकर हत्या की गई है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर गुलाब के फूल व एस नाम का टैटू बना है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है, जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा। महिला के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में काम करने की संभावना --ग्रामीणों की माने तो महिला कामकाजी लग रही है। ऐसे में संभावना है कि वह यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में ही किसी फैक्टरी में काम करने वाली हो सकती है। जो रात के समय किसी कारण से किसी के साथ यहां पहुंची होगी और उसकी यहां गला घोटकर हत्या कर दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:35 IST
Hapur News: गला घोंटकर की थी हत्या, दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि #DeadBodyDintRecognise #SubahSamachar