Meerut News: जान देने के लिए महिला नाले में कूदी

मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र के किशनपुरा मार्केट के पास मकबरा डिग्गी निवासी महिला हाजरा ने नाले में कूदकर जान देने का प्रयास किया। उसको नाले में कूदता देख आसपास के लोगों ने भाग कर आकर महिला को बाहर निकाला। लोगों ने डायल 112 व थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने महिला ने बताए पते पर उसके परिजनों को सूचना दी। महिला ने यह भी बताया कि वह किस कारण से परेशान है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मामले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जान देने के लिए महिला नाले में कूदी #DeadBodyFoundHangingFromATreeNearPartapurRailwayGate #SubahSamachar