Agra News: लापता युवक का शव गड्ढे में मिला
कासगंज। नगर के मोहल्ला नई बस्ती धानमील रोड निवासी युवक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। युवक रविवार की शाम से लापता था। सोमवार की सुबह उसका शव परिजन को मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजन मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया हैं।मोहल्ला नई बस्ती निवासी साहिल (20) का शव सोरों गेट पर बिजली घर के सामने एक गड्ढे में पड़ा मिला। सोमवार की सुबह जब लोगों ने उसका शव वहां पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। उसके पास से मौजूद मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिजन को कॉल की। वह सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन मोहल्ला के ही जीशान पर हत्या कर शव को गड्ढे में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। 5 हजार रुपये के छीने जाने का बताया जा रहा है विवादमृतक साहिल के भाई शाहरूख का कहना है कि उसके भाई साहिल से मोहल्ला निवासी जीशान ने पांच हजार रुपये छीन लिए थे। जिसे वह मांग रहा था, जिससे कहासुनी भी हुई थी। उसका आरोप है कि इसी के चलते उसके भाई साहिल की हत्या जीशान ने की है। भाइयों में सबसे छोटा था साहिलमोहल्ला नई बस्ती धानमील रोड निवासी मृतक साहिल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई असलम, दूसरे नंबर का हारून, तीसरे नंबर का शाहरूख और सबसे छोटा साहिल था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना स्थल पर थी शीशी व इंजेक्शन, नशा करने का शकमृतक साहिल निवासी नई बस्ती धान मील का शव पानी से भरे जिस गड्ढे में मिला उसी के समीप एक शीशी मिली हैं। एक इंजेक्शन भी रखा है। परिजनों का कहना है कि हत्या से पूर्व उसे आरोपियों ने नशा भी कराये जाने का शक है। युवक नशे की हालत में था। घटना स्थल के समीप शीशी व इंजेक्शन भी है। हो सकता है वह नशे में पानी के गड्ढे में गिर गया और फिर बाहर न निकल पाया। वहीं उसकी मौत हो गई हो। शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिससे स्थिति और अधिक स्पष्ट हो जाएगी। - वीपी गिरि, कोतवाली प्रभारी कासगंज।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:39 IST
Agra News: लापता युवक का शव गड्ढे में मिला # #KasganjCrime #DeadBody #NaiBasti #SubahSamachar