Deoria News: सोशल मीडिया से शव की हुई पहचान
सोशल मीडिया से शव की हुई पहचानभटनी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत के मामले में सोशल मीडिया के जरिए मृतक की पहचान हो गई। युवक भलुअनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था और देवरिया जाने के लिए कहकर घर से निकला था। शनिवार को पुलिस से मिलकर परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुडरॉव गांव निवासी रामछबीला गुप्ता के 35 वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार देवरिया जाने की बात कह घर से निकले थे। शुक्रवार देर शाम वह छपरा-भटनी रेल खंड पर देवघाट गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। एसओ जीआरपी श्रवण कुमार शुक्ल ने बताया कि शव की पहचान हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:48 IST
Deoria News: सोशल मीडिया से शव की हुई पहचान #DeadBodyIdentifiedThroughSocialMedia #SubahSamachar