भगवान तेरी ये कैसी लीला?: रोज मन्नत मांगती थी महिला, मंदिर के पास बैग में मिली बच्ची; डॉक्टर ने बताया मृत
पल्ला थाना एरिया के सूर्या विहार पार्ट-3 में मंदिर के पास बैग में नवजात बच्ची का शव मिला है। एक महिला ने बैग खोलकर देखा और बच्ची को अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने बताया कि इसकी मौत हो चुकी है। बैग में मिली बच्ची को पाकर इस महिला को लगा कि भगवान ने उसकी मन्नत मानते हुए झोली भर दी है, लेकिन बच्ची की मौत का पता चलने पर ये शव को अपने घर ले गई और गोद में लेकर रोन-बिलखने लगी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर मामले में जांच शुरू की है। सूर्या विहार पार्ट-3 में शनि मंदिर के पास एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर लगी लोहे की ग्रिल पर बैग लटका हुआ था। एक महिला ने ये बैग लटका देखकर अपने पति को बताया। महिला के पति ने बैग उतारा तो उसमें नवजात बच्ची मिली। मनीषा नामक महिला ने बताया कि शादी के कई साल बाद भी बच्चा न होने पर वे रोज मंदिर जाकर मन्नत मांगती हैं। सोमवार सुबह भी मंदिर गई तो ग्रिल पर लटका बैग देखा तो उसमें बच्ची मिली। महिला के अनुसार, उन्हें लगा कि भगवान ने मेरी मन्नत स्वीकार कर ली है। वे बच्ची को अस्पताल लेकर गई, लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद वो बच्ची के शव को अपने साथ ही ले गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि महिला से पुलिस टीम ने संपर्क किया और उनके घर जाकर बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम अब इस बच्ची के माता-पिता का पता लगाने के प्रयास कर रही है। एक-दो दिन पहले ही बच्ची का जन्म हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:58 IST
भगवान तेरी ये कैसी लीला?: रोज मन्नत मांगती थी महिला, मंदिर के पास बैग में मिली बच्ची; डॉक्टर ने बताया मृत #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #PallaPoliceStationArea #FaridabadNews #NewbornGirlInFaridabad #NewbornGirlFoundInABag #SuryaViharPart-3 #AirForceStation #SubahSamachar