Prayagraj News : प्रेमिका से झगड़े के बाद ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाई, धुस्सा जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव

राजरूपपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले ई-रिक्शा चालक टिंकू (28) ने प्रेमिका से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव सुबह धुस्सा जंगल में पेड़ से लटका मिला। हत्या की आशंका भी जताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि उसने खुद ही जान दी।टिंकू जयरामपुर पटपर का रहने वाला था। उसके पिता रामबाबू गैस एजेंसी में काम करते हैं। एक महिला से उसके प्रेम संबंध थे। महिला अपने पति से अलग होकर कांशीराम कॉलोनी में रहती है। पिछले कई महीनों से टिंकू कांशीराम कॉलोनी में प्रेमिका के साथ ही रहता था। वह ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार सुबह उसका शव धुस्सा जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शिनाख्त के बाद जानकारी दी गई तो घरवाले आ गए।रोते-बिलखते सुमन भी मौके पर पहुंची। पूछताछ में महिला ने बताया कि टिंकू शराब पीने का आदी था और आए दिन उससे झगड़ा करता था। सोमवार रात भी उसने उसे मारापीटा था। इसके बाद रात आठ बजे गुस्से में घर से निकल गया और फिर नहीं लौटा। सुबह उसका शव फांसी पर लटके मिलने की जानकारी हुई। उधर, मृतक के घरवाले अनहोनी की आशंका भी जता रहे थे। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी मौत फांसी लगाने की वजह से हुई। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : प्रेमिका से झगड़े के बाद ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाई, धुस्सा जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव #CityStates #Prayagraj #Dhoomanganj #Crime #Sucide #SubahSamachar