खेत में मिला युवक का शव: चचेरे भाई को लगा नशे में गिरा होगा... ताऊ के बर्ताव पर शक से हुआ बड़ा खुलासा

सोनीपत के गांव छतैहरा में घरेलू कलह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने कारिंदे से अपने डेयरी संचालक बेटे की हत्या करा दी। वारदात के बाद शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। बाद में चचेरे भाई को शक हुआ तो उन्होंने कारिंदे से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस ने चिता को बुझाकर शव के अवशेष कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने चचेरे भाई के बयान पर ताऊ और डेयरी संचालक के कारिंदे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डेयरी संचालक शराब पीने का आदी था। जिसके चलते घर में कलह रहती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेत में मिला युवक का शव: चचेरे भाई को लगा नशे में गिरा होगा... ताऊ के बर्ताव पर शक से हुआ बड़ा खुलासा #Crime #Sonipat #SonipatMurder #VillageChaithera #SubahSamachar