Ghazipur News: पुलिया के नीचे कीचड़ में मिला युवक का शव

मुहम्मदाबाद के शाहनिंदा बस स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह एनएच 31 के किनारे पुलिया के नीचे कीचड़ में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहनिंदा पुलिया से नीचे कीचड़ में औधे मुंह गिरे एक युवक का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कीचड़ से बाहर निकाल कर कोतवाली ले गई। कोतवाली में तलाशी के दौरान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर राजापुर निवासी सुनील कुमार (30) के रूप में हुई। मृतक एक हाथ से विकलांग था और पुणे में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार सोमवार को अपने गांव से जहूराबाद अपने ससुराल गया था। वहां पत्नी आरती और छोटी पुत्री को छोड़ कर काम पर पुणे जाने के लिए बक्सर ट्रेन पकड़ने जा रहा थे। शाम पांच बजे के करीब लोगों ने शाहनिंदा बस स्टैंड पर देखा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह लघुशंका के लिए चट्टी से आगे पुलिया के किनारे गया होगा और दिखाई नहीं देने के चलते उसमें गिर गया होगा। किसी ने देखा नहीं और मुंह के बल कीचड़ में गिरने की वजह से वह शोर भी नहीं मचा सका। पूरी रात कड़ाके की ठंड में रहने से उसकी मौत हो गई होगी। कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: पुलिया के नीचे कीचड़ में मिला युवक का शव #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #GhazipurAccident #DeadBody #SubahSamachar