Panipat News: युवक का हाईवे किनारे मिला शव, सिर और चेहरे पर चोट से हत्या की आशंका

- मौके पर खून से सने दो पत्थर मिले, पहचान के लिए शव को जिला नागरिक अस्पताल में रखवायामाई सिटी रिपोर्टर पानीपत। जीटी रोड पर खादी आश्रम के पास मंगलवार सुबह फुटपाथ किनारे एक युवक का शव मिला। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई गई है। थाना सेक्टर-29 और सीआईए की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल के आसपास साक्ष्य एकत्र किए। मृतक क शिनाख्त नहीं हो सकी।थाना सेक्टर-29 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कंट्रोल रूम पर एक युवक ने कॉल कर बताया कि वह टहलने के लिए जीटी रोड पर आया था। औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-29 के पास फुटपाथ किनारे एक युवक का शव पड़ा है। जिसकी उम्र 30 साल के आस-पास है। सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की। शव के पास दो पत्थर मिले हैं। दोनों पत्थरों पर खून के निशान मिले। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है। जीटी रोड पर खादी आश्रम के पास फुटपाथ किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है। सिर में चोट के निशान होने से हत्या की आशंका है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। -अनिल कुमार, प्रभारी, थाना सेक्टर-29

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: युवक का हाईवे किनारे मिला शव, सिर और चेहरे पर चोट से हत्या की आशंका #DeadBodyOfAYouthFoundOnTheSideOfTheHighway #HeadAndFaceInjuriesRaiseSuspicionOfMurder #SubahSamachar