अमरोहा: ब्रजघाट से लापता युवक का शव बरामद, दयावली गांव के पास गंगा में मिला
गंगा स्नान के लिए सोमवार को ब्रजघाट पहुंचे अक्षय गुप्ता का मंगलवार को शव अमरोहा के दयावली गांव के पास गंगा में मिला। अक्षय गुप्ता नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव जमुना निवासी बताए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर स्कूटी खड़ी कर लापता हुए अक्षय की तलाश में पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाया। मंगलवार को शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। अक्षय गुप्ता के जीजा राजकुमार गुप्ता मूल रूप से ब्रजघाट निवासी हैं, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश में न्यायिक अधिकारी हैं। अक्षय सोमवार की दोपहर स्कूटी से ब्रजघाट पहुंचे। स्कूटी को आरती स्थल के निकट खड़ी करने के बाद वह लापता हो गए। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों को भी चिंता हुई, तो उन्होंने अक्षय के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन बात नहीं हो सकी। सूचना के बाद ब्रजघाट चौकी पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। उनके मोबाइल की लोकेशन गंगा के दूसरी तरफ टापू पर बने अस्थायी घाट पर मिली। वहां पहुंचने पर पुलिस कर्मियों को उनके कपड़े व अन्य सामान मिल गया, लेकिन अक्षय का कुछ पता नहीं चल सका। डूबने की आशंका के चलते ब्रजघाट और अमरोहा पुलिस ने उनकी गंगा में तलाश की। मंगलवार को तलाश के दौरान अक्षय का शव जनपद अमरोहा क्षेत्र के गांव दयावली के निकट गंगा में मिल गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक का शव बरामद हो गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:28 IST
अमरोहा: ब्रजघाट से लापता युवक का शव बरामद, दयावली गांव के पास गंगा में मिला #CityStates #Amroha #AmrohaNews #AmrohaPolice #DeadBodyFoundInAmroha #BrajghatNews #AmrohaCrimeNews #UttarPradesh #SubahSamachar
