Azamgarh: मंदिर परिसर में मिला आर्किटेक्ट का शव, आरोप- पुलिस ने पीट कर मार डाला, हंगामे के बाद दरोगा निलंबित
आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह युवक का शव मिला। शरीर पर पीटे जाने के निशान थे। इस पर परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। कहा कि युवक को शुक्रवार की रात अजमतगढ़ चौकी पुलिस किसी महिला की शिकायत पर घर से उठाकर ले गई थी। सूचना पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सौम्या सिंह के साथ कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। चार घंटे तक चला हंगामा चौकी प्रभारी को निलंबित करने के साथ खत्म हुआ। अजमतगढ़ कस्बा के गुरू गोविंद नगर मुहल्ला निवासी पेशे से आर्किटेक्ट फिरोज (42) के खिलाफ किसी महिला ने चौकी पर तहरीर दी थी। इस पर अजमतगढ़ चौकी पुलिस उसे शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे घर से उठा ले गई थी। रात में फिरोज घर नहीं लौटा और शनिवारसुबह लगभग साढ़े 10 बजे उसका शव शिव मंदिर परिसर में पड़ा मिला। समझौते के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप इस पर लोग आक्रोशित हो उठे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस महिला की शिकायत पर घर आई थी और समझौते के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी। पैसा न मिलने पर फिरोज को पकड़ कर चौकी ले गई थी। युवक की लाश मिलने व हंगामे की जानकारी होते ही सीओ सौम्या सिंह मय दल बल पहुंच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 20:48 IST
Azamgarh: मंदिर परिसर में मिला आर्किटेक्ट का शव, आरोप- पुलिस ने पीट कर मार डाला, हंगामे के बाद दरोगा निलंबित #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #AzamgarhCrimeNews #AzamgarhLatestNews #UpNews #SubahSamachar