शर्मनाक! कन्या पूजन पर ही पाप: कार की डिक्की में मिला बच्ची का शव, शरीर पर चोट के निशान; दुष्कर्म की आशंका

मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर के कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार की डिक्की में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज पुलिस में कराई थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज के लिए सात वर्षीय बच्ची सुबह से घर से निकली थी। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू की तो एक कार को डिक्की में बच्ची को गंभीर हालत में मिली। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अक्रोशित परिजनों ने जिस कार में बच्ची मिली और अन्य कार में तोड़फोड़ भी की। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पतासाजी शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को एक कार की डिक्की में बच्ची को गंभीर हालत में बरामद किया गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास के लोगोंसे भी पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शर्मनाक! कन्या पूजन पर ही पाप: कार की डिक्की में मिला बच्ची का शव, शरीर पर चोट के निशान; दुष्कर्म की आशंका #CityStates #Durg-bhilai #DurgNews #DurgPolice #DurgMisdeed #CrimeInChhattisgarh #SubahSamachar