Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बंसी नगला निवासी 32 वर्षीय राजू मौर्य का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। बृहस्पतिवार सुबह जब दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी जागी तो घटना का पता लगा। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी सुनीता, ससुर और साले ने मिलकर राजू की हत्या कर दी और शव को दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका दिया। भूपराम ने बताया कि उनका इकलौता बेटा राजू परसाखेड़ा की शीतल पेय कंपनी में ड्राइवर था। करीब दस साल पहले राजू की शादी सीबीगंज के मथुरापुर निवासी हरिराम की बेटी सुनीता से हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ साल से पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप सुनीता ने अपने पिता और भाई को बुला लिया। तीनों ने मिलकर राजू की पिटाई की और फिर पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने तब समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन तीन-चार दिनों से विवाद लगातार चल रहा था। भूपराम का आरोप है कि बुधवार रात भी ससुराल पक्ष के लोग बेटे के घर आए और उन्होंने मिलकर राजू की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। यह भी पढ़ें-UP:यूपी के इस शहर में मजार के पास बनीं 74 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, 27 मकानों पर भी होगी कार्रवाई सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि राजू नशे का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी की पिटाई करता था। तब उसके ससुरालवाले समझाने आते थे। उन्हें लगता है कि राजू ने आत्महत्या की है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। वैसे राजू के ससुरालवालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DeadBody #ManDeath #Crime #Police #SubahSamachar