Solan News: पट्टा मोड के समीप संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव

धर्मपुर (सोलन)। कालका-शिमला एनएच पर धर्मपुर और कुमारहट्टी के बीच पट्टा मोड़ के समीप संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस जानकारी के अनुसार पट्टा मोड़ से उदयपुर जाने वाले रास्ते मे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पाया गया कि मृतक व्यक्ति का नाम मनोहर सिंह, पुत्र राम प्रसाद, मोहाली पंजाब के सिलिकोन इंक्लेव 71 हाऊस नंबर 2103 का रहने वाला है। मृतक मनोहर सिंह अपनी पत्नी व सास के साथ उदयपुर गांव के लिए रिश्तेदार के घर आया था। रविवार देर शाम को पट्टा मोड़ पर बस से उतरा और मनोहर सिंह यह कह कर गया कि कुछ सामान लाना है, जल्द वापस आ जाएगा। काफी समय तक इंतजार करने के बाद वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार वाले ढूंढने लगे, लेकिन उन्हें नहीं मिला। दूसरे दिन पता चला कि पट्टा मोड़ से उदयपुर गांव के लिए जाने वाले रास्ते के नीचे एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान मनोहर सिंह के रुप में परिजनों ने की है। उधर, मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अजय राणा ने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: पट्टा मोड के समीप संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव #KalkaShimlaHighway # #DharampurSolan #SubahSamachar