Meerut News: फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, मायके पक्ष ने किया हंगामा

मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में रविवार सुबह नवविवाहिता शबनम (25) का फंदे पर शव लटका मिला। परिजन ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। मौके पर लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया। हालांकि पुलिस का कहना है कि बाद में मायके पक्ष ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक आगरा के शमशाबाद निवासी ग्यासुद्दीन की बेटी शबनम की शादी पांच महीने पहले लिसाड़ीगेट श्यामनगर निवासी दिलशेर के साथ हुई थी। सोमवार की शाम शबनम का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दिलशेर ने फोन कर मायके वालों को सूचना दी कि शबनम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेरठ पहुंचने के बाद विवाहिता के परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, तो परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मृतक शबनम के परिजन ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। परिजन बिना कार्रवाई के शव लेकर आगरा के लिए रवाना हो गए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, मायके पक्ष ने किया हंगामा #DeadBodyOfNewlyMarriedWomanFoundHanging #MaternalSideCreatedRuckus #SubahSamachar