Mirzapur: वाराणसी के साड़ी कारोबारी का शव मिर्जापुर में मिला, फिरौती के लिए अगवा कर हुई थी हत्या
वाराणसी से अपहृत साड़ी कारोबारी का हत्या कर फेंका शव शनिवार को चुनार कोतवाली के अदलपुरा पंप कैनाल में मिला। सूचना पर वाराणसी पुलिस कारोबारी के परिजनों के साथ पहुंची।भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम 14 जनवरी को तीन बजे घर से निकले, फिर लौट कर नहीं आए। अपहरण की आशंका पर उनके पुत्र फैजान ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी। भेलूपुर पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने कारोबारी के अपहरण व हत्या का खुलासा किया। मामले में महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए। आरोपियों ने स्वीकार किया था कि कारोबारी की गला कसकर हत्या करने के बाद शव को चुनार में गंगा में फेंक दिया था। इसके वाद वाराणसी पुलिस यहां गंगा में शव की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह चुनार के अदलपुरा पंप कैनाल में एक शव फंसा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चुनार पुलिस को दी। मौके पर सीओ चुनार मंजरी राव, कोतवाल चुनार त्रिवेणी लाल सेन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। इसकी सूचना वाराणसी पुलिस को दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 12:18 IST
Mirzapur: वाराणसी के साड़ी कारोबारी का शव मिर्जापुर में मिला, फिरौती के लिए अगवा कर हुई थी हत्या #CityStates #Varanasi #Mirzapur #UttarPradesh #MirzapurNews #VaransiCrimeNews #VaranasiCrimeNews #SubahSamachar