Firozabad: सिक्योरिटी गार्ड का शव पहुंचा तो रो पड़ा पूरा गांव,  दिल्ली में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में जसराना थाना क्षेत्र के पचवा गांव निवासी गार्ड उदयपाल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह बैंक के एटीएम में रुपये डालने जा रहे थे। वह दिल्ली में सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत था। बुधवार की शाम उसका शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के पचवा गांव निवासी उदयपाल सिंह (55) दिल्ली की सीएमएस कंपनी में सिक्योरिटी कंपनी में कार्य करते थे। वह परिवार सहित दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के मोहल्ला घोंडा में काफी समय से रह रहे थे। मंगलवार को कैश वैन में चालक एवं दो कस्टोडियन के साथ उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से उदयपाल घायल हो गए। वहीं कस्टोडियन से बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। कुछ लोग उदय पाल को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं परिवारीजन भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया। शाम के समय शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम छाया हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: सिक्योरिटी गार्ड का शव पहुंचा तो रो पड़ा पूरा गांव,  दिल्ली में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी #CityStates #Firozabad #FirozabadPolice #SubahSamachar