Gorakhpur News: गोरखपुर में फंदे से लटकती मिली ट्रक मालिक की लाश, घर आए थे बेटे का जन्मदिन मनाने

गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के विस्टौली बुजुर्ग गांव में ट्रक मालिक अनंत नारायण त्रिपाठी उर्फ अन्नू (37) की घर के कमरे में सोमवार को फंदे से लटकती लाश मिली। परिजनों ने खुदकुशी किए जाने की जानकारी पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की है। मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, रामकृष्ण त्रिपाठी के बड़े पुत्र अनंत नारायण त्रिपाठी की पत्नी सिद्धार्थनगर में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं। अनंत पत्नी, नौ वर्षीय बेटे रुद्र प्रताप और दो वर्ष की पुत्री के साथ वहीं पर रहते थे। पांच दिन पहले वह अपनी पुत्री के जन्मदिन पर अपने गांव विस्टौली बुजुर्ग आए थे। जन्मदिन के बाद पत्नी व बच्चे सिद्धार्थनगर चले गए। चर्चा है कि अनंत नारायण त्रिपाठी ट्रक चलवाते थे। इधर कुछ दिन पहले लेनदेन को लेकर किसी ने ट्रक रख लिया था, जिसे लेकर घर में विवाद चल रहा था। जिस कारण वह काफी तनाव में आ गए थे। रविवार रात में खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। पिता के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे तक नहीं उठे तो कमरे में खिड़की से झांककर देखे तो वह फंदे से लटककर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 10:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: गोरखपुर में फंदे से लटकती मिली ट्रक मालिक की लाश, घर आए थे बेटे का जन्मदिन मनाने #CityStates #Gorakhpur #DeadBody #TruckOwner #BeliparGorakhpur #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SuicideNews #SubahSamachar