Nainital: हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर दोगांव के पास सड़क किनारे मिला महिला का शव, शरीर पर थे चोट के निशान
हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे स्थित दोगांव के पास मटियाली में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना लग रहा है और शरीर पर चोट के हल्के निशान हैं। वहीं एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम ग्रामीणों ने ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार को सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी ने महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। बताया कि मृतक महिला की उम्र 35 से 40 साल, लंबाई 5 फीट, रंग सांवला, बाल घुंघराले, काला शूट चूड़ीदार कुर्ता, ग्रे कलर की जैकेट, हाथों में लाल चूड़ियां और दोनों पैरों में बिछुवे हैं। उन्होंने कहा कि शव दो दिन पुराना लग रहा है और महिला के माथे पर खाल का एक हिस्सा गायब है और हल्की खरोंच के निशान हैं। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चल पाएगा। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि स्थानीय लोग महिला की हत्या कर शव क्षेत्र में फेंकने का अंदेशा जता रहे हैं। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला के शरीर में हल्की खरोंच दिखाई दे रही है जिसे देखते हुए हत्या की आशंका भी लग रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और महिला की शिनाख्त की कोशिश में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 02:35 IST
Nainital: हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर दोगांव के पास सड़क किनारे मिला महिला का शव, शरीर पर थे चोट के निशान #CityStates #Nainital #Crime #DeadBodyFound #WomanDeadBodyFound #HaldwaniNainitalHighway #SubahSamachar