Firozabad News: जलेसर रोड नाले में मिला युवक का शव हत्या की आंशका

फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी के समीप नाले में युवक का शव मिलने की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पुलिस मृतक की पहचान को प्रयास कर रही है।मंगलवार सुबह राहगीर जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी के पास से गुजरे तो नाले में पड़े युवक के शव पर उन लोगों की नजर गई। नाले में युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से युवक के शव के नाले से बाहर निकलवाया। इस बीच पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए काफी प्रयास किए। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस हत्या की पुष्टि नहीं कर रही है। थानाध्यक्ष रामगढ़ रवि त्यागी का कहना है कि नाले से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान को प्रयास किए जा रहे है। मृतक की पहचान के बाद ही उसके बारे में जानकारी हो सकेगी। युवक की उम्र करीब 45 साल प्रतीत हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: जलेसर रोड नाले में मिला युवक का शव हत्या की आंशका # #Crime #Murder #FirozabadNews #DeadBody #SubahSamachar