Varanasi: दोस्त की छत पर मिला युवक का शव, लुंगी से कसा हुआ था गला, नाक और मुंह से बह रहा था खून

वाराणसी के कमलगढ़हा इलाके में शुक्रवार को इकराम (42 वर्ष) का शव उसके दोस्त की छत पर मिला। इकराम का गला लुंगी से कसा हुआ था और उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था। इसे लेकर उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। जैतपुरा थाने की पुलिस क्षेत्र के ही संदिग्ध गतिविधियों वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आशनाई, शराब पीने के दौरान हुए विवाद और पुरानी रंजिश से जुड़े बिंदुओं को खंगाल रही है। जैतपुरा थाना अंतर्गत कमलगढ़हा में इकराम का पुश्तैनी मकान था। परिवार के लोग मकान बेच कर दूसरी जगह चले गए हैं। मकान बिकने के बाद शराब पीने का आदी इकराम मोहल्ले में ही इधर-उधर रहता था और लोगों से पैसा मांग कर अपनी गुजर-बसर किसी तरह से करता था। छत तक कैसे पहुंचा इकराम शुक्रवार को कमलगढ़हा के लोगों ने तौफीक की छत पर इकराम का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ जैतपुरा थाने की पुलिस पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से लुंगी, चप्पल, खाने की प्लेट और कुछ अन्य सामान अपने कब्जे में लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: दोस्त की छत पर मिला युवक का शव, लुंगी से कसा हुआ था गला, नाक और मुंह से बह रहा था खून #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiHindiNews #SubahSamachar