Bilaspur News: घुमारवीं में गेस्ट हाउस में मिला पंजाब के युवक का शव

घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब का युवक का मृत मिला है। युवक की मौत के कारणों का नहीं चला है। पुलिस हत्या और नशे की ओवरडोज सहित हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि युवक के साथ कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी था, जो घटना के बाद फरार हो गया। उसकी पहचान की जा रही है। मौके से फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। कमरे से नशे के लिए इस्तेमाल किया एक फॉइल पेपर भी मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले शरणदीप सिंह (21)पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव चक्क कासिम तहसील दसूहा जिला होशियार पंजाब ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। इसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार यह युवक दिन में बाजार की तरफ आते-जाते रहा करते थे। बुधवार दोपहर जब युवक बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस मालिक ने कमरे में जाकर देखा। कमरे में एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में था। सूचना पुलिस को दी। गेस्ट हाऊस फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक के नाक से खून निकला हुआ था। पुलिस के मुताबिक गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर केवल मृतक की ही एंट्री दर्ज है। हैरानी की बात है की गेस्ट हाउस के सीसीटीवी बंद पड़े हैं। पुलिस थाना घुमारवी प्रभारी अमृता चौधरी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके से फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। चिट्टे के नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला फॉयल पेपर भी उस कमरे से मिला है। अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा- संदीप धवल, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: घुमारवीं में गेस्ट हाउस में मिला पंजाब के युवक का शव #CityStates #Bilaspur #DeadBodyOfYouthFromPunjabFoundInGuestHouseInGhumarwin #SubahSamachar