Bijnor News: पोस्टमार्टम के लिए नौ माह बाद कब्र से निकाला शव
पोस्टमार्टम के लिए नौ माह बाद कब्र से निकाला शवनांगलसोती/नजीबाबाद। जहर देकर मारने के आरोप में मां की गुहार पर नौ माह बाद शमीम के शव को कब्र से निकाला गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम की निगरानी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। नांगलसोती के गांव दहीरपुर निवासी शमीम अहमद की 26 फरवरी को मृत्यु हुई थी। परिजनों ने उस समय शमीम को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। कुछ समय बाद परिजनों ने शमीम की जहर देकर हत्या करने का मामला उठाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने पुलिस और जिला प्रशासन तक न्याय दिलाने की गुहार लगाई। करीब एक माह पूर्व मृतक शमीम की मां नइमा की ओर से तीन व्यक्तियों के खिलाफ अपने 30 वर्षीय बेटे शमीम को जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। डीएम के निर्देश पर एसडीएम विजयवर्धन तोमर की उपस्थिति में विवेचक नांगलसोती के थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शमीम के परिजनों ने शमीम को जहर देकर मारने के आरोप में सुभान, उस्मान और आबिद को नामजद किया है। कब्र से निकाला गया शमीम का शव लगभग कंकाल के रूप में तब्दील हो चुका था। नांगलसोती के दहीरपुर में एसडीएम की उपस्थिति में कब्र से शव निकलवाती पुलिस।- फोटो : NAZIBABAD
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
Bijnor News: पोस्टमार्टम के लिए नौ माह बाद कब्र से निकाला शव #BijnorNews #SubahSamachar