अप्रैल में होनी थी छात्रा की शादी, अब बोरे में मिली लाश: बिलखता बाप बोला- अब कैसे करूंगा, सात साल पहले बेटा...
शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र के शिव नगर गांव के सुखलाल की बेटी अर्चना की हत्या कर शव बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया गया। 15 दिन से लापता 12वीं की छात्रा अर्चना का शव मंगलवार को तालाब से बरामद हुआ। बेटी का शव देख मां बेसुध हो गई। पिता बिलख पड़ा। पीड़ित पिता ने पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया। आरोप है कि बेटी के लापता होने के बाद वह 15 दिनों तक दौड़ता रहा लेकिन पुलिस उसे थाने और चौकी के बीच उलझाए रही। सुखलाल बेटी का शव मिलने के बाद बिलख पड़े। बताया कि बेटी नौ जनवरी को कॉलेज गई थी इसके बाद लौट कर नहीं आई। बेटी के नहीं आने पर वह तुरंत सिधौली थाने गए। पूरी जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोरोकुइंयां चौकी क्षेत्र का मामला बताकर वहां भेज दिया। चौकी पर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उनसे अगले दिन सुबह आने के लिए कहा। वह लगातार थाने और चौकी के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 09:44 IST
अप्रैल में होनी थी छात्रा की शादी, अब बोरे में मिली लाश: बिलखता बाप बोला- अब कैसे करूंगा, सात साल पहले बेटा... #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #ShahjahanpurMurder #ShahjahanpurPolice #SubahSamachar