अबोहर में मिली युवक की लाश:नहर में सड़ा गला शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने कब्जे में लिया
अबोहर के गांव हीरा वाली से कबूलशाह को जाती नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वीरवार सुबह नहर में युवक की लाश मिली है। शव को थाना खुईखेड़ा की पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों की मदद से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सड़ा-गला शव होने की वजह से पहचान करना मुश्किल हो रहा है। नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कबूल शाह नहर में युवक का शव पड़ा है। वह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और थाना खुई खेड़ा पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है। शव की हालत देख कर ऐसा लग रहा है कि लगभग 15 से 20 दिन पुराना है। इस वजह से शव गल सड़ गया है। शव के पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अगर किसी का पारिवारिक सदस्य पिछले कुछ दिनों से लापता हो तो वह नर सेवा नारायण सेवा की टीम और खुई खेड़ा पुलिस से संपर्क कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:08 IST
अबोहर में मिली युवक की लाश:नहर में सड़ा गला शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने कब्जे में लिया #Crime #Chandigarh-punjab #Abohar #Punjab #SubahSamachar