कार में किसी और को जलाकर मार डाला था: 16 साल बाद जिंदा निकाला मरा हुआ बेटा, पिता ने LIC से 72.15 लाख हड़पे
आगरा में युवक की हत्या कर फर्जी बीमा दावा पेश कर एलआईसी से 72 लाख रुपये का बीमा क्लेम पाने के फर्जीवाड़े में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमा कंपनी के विधिक प्रबंधक ने सिहानी गेट थाने में पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीमा कराने वाले पिता ने बेटे को मृतक बताकर बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा किया है। आगरा में बीते वर्ष जनवरी में ही इस फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:44 IST
कार में किसी और को जलाकर मार डाला था: 16 साल बाद जिंदा निकाला मरा हुआ बेटा, पिता ने LIC से 72.15 लाख हड़पे #CityStates #Ghaziabad #UpPolice #Lic #SubahSamachar