Shahjahanpur: कोतवाली के गेट पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और बेटे पर जानलेवा हमला, शिकायत करने पर बौखलाया था आरोपी
शाहजहांपुर के चौक क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी नेता पंकज वर्मा और उनके पुत्र युवराज वर्मा पर पड़ोसी ने हमला कर घायल कर दिया। पुराने विवाद में जेल जाने के बाद पड़ोसी सराफा कारोबारी काफी समय से छींटाकशी कर रहा था। बुधवार को शिकायत करने के बाद कोतवाली से निकलते समय गेट पर हमला कर दिया गया। उनके चेहरे समेत कई जगह पर चोट आई है। नाराज व्यापारियों ने कोतवाली में पहुंचकर विरोध जताया। आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा जलालनगर सराफा इकाई के अध्यक्ष भी हैं। बुधवार को बाजार बंद होने के चलते पंकज ने संगठन की अंटा चौराहा इकाई का गठन किया। फिर तीन बजे महापौर अर्चना वर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय घर के नजदीक पड़ोसी सराफा कारोबारी अपनी दुकान से बाहर निकल आया और छींटाकशी शुरू कर दी। इसकी शिकायत लेकर पंकज वर्मा चौक कोतवाली में गए। वहां सराफा कारोबारी को भी बुलाया गया था। संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश पंकज वर्मा के अनुसार, कोतवाली के गेट से निकलते ही दूसरे पक्ष ने तमंचे से हमला कर दिया। उनके चेहरे, सिर व होंठ पर चोट आई। बेटे युवराज की आंख पर चोट लग गई। उसे दिखाई नहीं दे रहा। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घटना की जानकारी होने पर संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने कोतवाली में जाकर विरोध जताया। व्यापारियों के दबाव के बाद पुलिस ने पंकज व उनके पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि व्यापारी व उनके बेटे को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:24 IST
Shahjahanpur: कोतवाली के गेट पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और बेटे पर जानलेवा हमला, शिकायत करने पर बौखलाया था आरोपी #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #DeadlyAttack #Crime #SubahSamachar