Meerut News: कचहरी में महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

मेरठ। कचहरी में तारीख पर आए एक आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ वादी पक्ष की महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। दो आरोपी मौके से भाग गए जबकि दो आरोपियों को अधिवक्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया। महिला अधिवक्ता ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि जीबीआई पार्क खत्ता रोड माधवपुरम की रहने वाली महिला अधिवक्ता अरशी कचहरी में प्रैक्टि्रस करती हैं। तीन साल पहले ब्रह्मपुरी थाने में प्रिंस ने हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान की प्राथमिकी जीबीआई पार्क निवासी मजहर, शाहनत्थन कोतवाली निवासी आलम समेत 16 के खिलाफ दर्ज कराई थी। इस मामले में मजहर और आलम के वारंट हो गए। मजहर दो दिन पहले जेल चला गया था। आलम भी कोर्ट में पेश होने के लिए शनिवार को पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान कचहरी परिसर में आलम ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता से मारपीट कर दी। महिला अधिवक्ता बेहोश हो गई। अधिवक्ताओं ने आलम और उसके तीन साथियों की पिटाई कर दी। इस दौरान दो साथी भाग गए। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। काफी संख्या में अधिवक्ता पहले कचहरी चौकी और फिर सिविल लाइन थाने पहुंच गए। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कचहरी में महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला #DeadlyAttackOnWomanAdvocateInCourt #SubahSamachar