Bathinda News: दुकान में सिगरेट पीने से रोका तो बीच रास्ते में घेर किया जानलेवा हमला, तीन पर केस दर्ज

बठिंडा पुलिस ने मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, दोनों ही मामलों में नामजद किसी भी आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने सिगरेट पीने से रोकने पर मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के पास रामपुरा निवासी विजय कुमार ने शिकायत दी कि बीती 31 दिसंबर को उसके भाई अजय सिंह को रामपुरा निवासी व आरोपी स्वर्ण सिंह ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बीच रास्ते में घेर लिया। जान से मार देने की नीयत से किसी तेजधार हथियार से हमलाकर उसके भाई अजय सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित के अनुसार उसके भाई अजय सिंह की दुकान पर आरोपी स्वर्ण सिंह सिगरेट पीते थे जबकि उसका भाई अजय सिंह उन्हें रोकता था। इसी रंजिश में स्वर्ण सिंह ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी स्वर्ण सिंह व दो अज्ञात समेत कुल तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इसी तरह एक अन्य मामले में थाना नंदगढ़ पुलिस के पास गांव जंगीराणा निवासी प्रकाश दीप सिंह ने शिकायत दी कि बीती 16 दिसंबर को गांव घुद्दा निवासी व आरोपी अमृत सिंह, संगत मंडी निवासी धोनी सिंह व पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। इसे पीछे रंजिश यह थी कि कुछ समय पहले उसका आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bathinda News: दुकान में सिगरेट पीने से रोका तो बीच रास्ते में घेर किया जानलेवा हमला, तीन पर केस दर्ज #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #BathindaNews #BathindaCrimeNews #BathindaPolice #SubahSamachar